प्रदेश में हो रहे अधिकारियों के ट्रांसफर इन दिनों चर्चा का विषय हैं। और हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा था कि इन ट्रांसफरों की वजह से प्रदेश को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिल पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया है कि जिन अफसरों ने जनता का खून चूसा है,और जनता के खिलाफ काम किया है, कांग्रेस निश्चित रूप से डंके की चोट पर उन्हें हटाके लूप लाईन में डालेगी। साथ ही सज्जन सिंह ने कहा कि यह सिर्फ मध्यप्रदेश का मामला नहीं है। दिल्ली में भी मोदी और शाह ने भाजपा को अपनी जेब की पार्टी बना लिया है।