सनावद के धावडिया में वॉटर नाले में भट्टी लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बना रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो बड़े ड्रम, प्लास्टिक की 10 ड्रम और बिना नंबर के एक दोपहिया वाहन सहित 250 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की है। साथ ही पुलिस ने 1 हजार लिटर लहान अन्य सामग्री भी जप्त की गई। पकड़ाई गई अवैध शराब की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मुकेश, राजु और दिनेश नाम के युवकों को धावडिया में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा। आरोपियों पर अबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गई। कार्रवाई में टीआई जगदीश पाटीदार के साथ एसआई श्याम लाल ओछाने नानकराम वर्मा गजेन्द्र यादव गणपत चौहान सरीता जाट एवं कृपाराम परिहार सहित अन्य पुलिस बल भी शामिल था।