MP के जगत मामा शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक बारात के बीच घुसकर अचानक सब को चौंका दिया। इंदौर में शिवराज ने जाती हुई बारात को रोका और दूल्हे के पास पहुंच गए। पहले तो दूल्हा अनुभव वर्मा भी चौंक गया। लेकिन जब देखा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल शिवराज इंदौर से भोपाल लौट रहे थे और रास्ते में बारात देखकर उसमें पहुंच गए। शिवराज ने घोड़े पर सवार दूल्हे अनुभव वर्मा को माला पहनाई, टीका लगाया और अपना आशीर्वाद दिया। खास बात ये रही कि दूल्हे अनुभव में अपने हाथों में जो मेहंदी लगाई थी उसमें उसने मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए नमो अगेन की डिजाईन बना रखी थी। खुद शिवराज ने ये फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की है और लिखा है कि युवा देश का प्राण होते हैं।