पश्चिम बंगाल सरकार ने 1983 बैच की MP कैडर की IPS रीना मित्रा को अपना आंतरिक सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। मध्य प्रदेश के विजिलेंस ब्यूरो में लम्बे समय तक काम कर चुकी रीना ने कई भ्रष्टाचार के मामलों को हैंडल किया है. इसके अलावा वो वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को भी संभाल चुकी हैं. रीना गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा मामलों की विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। कुछ ही दिन पहले ही वे अपने पद से रिटायर हुई हैं। रीना के पास सीबीआई में पांच साल तक काम करने का अनुभव है। हालांकि वे देश की पहली महिला सीबीआई डायरेक्टर बनने से रह गई थीं। लेकिन अब उनके मूल राज्य पश्चिम बंगाल ने उन्हें आंतरिक सुरक्षा सलाहकार बनाया है।