तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों तांता लगा रहा। यहाँ दोपहर 12 बजे नर्मदा पूजन और दुग्धाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को चुनर उड़ाई और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वहीं दादा दरबार ट्रस्ट ने नर्मदा जी पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा करवाई। ओंकारेश्वर में पिछले 7 दिनों से ही नर्मदा जयंती के आयोजन की श्रृंखला शुरू हो गई थी। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम सवा लाख दीपों से ओमकार पर्वत को सजाया गया। और आकर्षक आतिशबाजी भी गई। इस दौरान करीबन 1 लाख लोगों ने नर्मदा जी के दर्शन कर दीपदान किया।