प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को इटारसी के रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा नेता और प्रशासन तैयारियों में लगे है। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने मोदी के सभा स्थल की पूजा की। और रेलवे ग्राउंड में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पंडाल लगाने का काम शुरू कराया,इसके पहले होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह, होशंगाबाद विधायक सीताशरण शर्मा,हजूरी भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने मंच का भूमिपूजन किया,। जिसके बाद पंडाल लगाने का काम शुरू हुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री की इस सभा में लगभग एक लाख लोगों के आने की उम्मीद कर रही है।