MP अजब – गजब है यह कथन एक बार फिर सही साबित होता नजर आ रहा है। क्योंकी यहाँ आईपीएस अफसर ही झाड़ फूंक जैसी चीजों में अंधविश्वास रखते हैं। जी हाँ प्रदेश में एडीजी लेवल के अफसर राजेन्द्र कुमार मिश्रा पिछले एक महीने से अपने पिता का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं। क्योंकि मिश्रा को लगता है कि उनके पिता झाड़ फूंक से जिंदा हो सकते हैं। दरअसल 13 जनवरी के दिन राजेन्द्र ने अपने पिता को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद अस्पताल ने अगले दिन उनके पिता को मृत घोषित कर दिया और मत्यू प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। लेकिन मिश्रा जी हैं कि मानने को तैयार नहीं। और पिछले एक महीने से शव को घर में रखकर उनका अलग-अलग तरीकों से इलाज करवा रहे हैं। शव के कई दिनों से रखे होने की वजह से उससे दुर्गंध भी आने लगी है। जिससे दो मृत पिताजी की सेवा में बंगले पर लगे दो पुलिसकर्मी बीमार हो गए है। वहीं पीएचक्यू की भर्ती एवं चयन शाखा में है पदस्थ राजेन्द्र कुमार मिश्रा के साथी अफसर भी मिश्रा के इस विश्वास या अंधविश्वास को समझ नहीं पा रहे हैं।