मध्यप्रदेश के चित्रकूट में दो मासूम बच्चों का अपहरण हुए दो दिन से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त रूप से बच्चों का तलाशी अभियान चलाया हुआ है। दो आईजी सतना में डेरा डाले हुए हैं। दो एसपी सहित दोनों प्रदेशों की 26 टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है। 20 थानों के प्रभारी और करीब 500 जवान अपहरण की गुत्थी सुलझाने और बच्चों की तलाश में जंगलों की खाक छान रहे हैं लेकिन अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है। पूरे चित्रकूट में दहशत का माहौल है और किडनैप हुए बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रदेश के इंटेलिजेंस की खामी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री को ही इस बारे में कोई अपडेट जानकारी नहीं है। बाला बच्चन कह रहे हैं कि अपडेट लेकर जानकारी देंगे।