गंजबासौदा के युवाओं ने मानव सेवा की एक नई मिसाल कायम की है। गंजबासौदा के बरेठ रोड पर पिछले कई दिनों से एक विक्षिप्त युवक गंदगी में पड़ा हुआ था। इसके शरीर पर मैल की काफी मोटी परत जमी हुई थी कपड़े मैले कुचैले थे और शरीर से दुर्गंध आ रही थी। इस कारण से लोग इसके पास जाने से भी कतराते थे। जब ये जानकारी इलाके के कुछ युवाओं को लगी तो उन्होंने इस युवक की मदद करने की सोची। हरिओम शर्मा, संजय, रानू, राम, सोनू प्रजापति की टीम ने साथ मिलकर इस व्यक्ति को अच्छी तरह नहलाया-धुलाया और उसके पूरे शरीर से गंदगी साफ करवाई। उसके बाल कटवाए और उसे नए कपड़े पहनाकर एक नया ही रूप दे दिया। इस व्यक्ति को समाजसेवियों की मदद से इलाज के लिए शिवपुरी ले जाया गया है। इलाके में युवाओे के इस प्रयास की काफी तारीफ हो रही है।