पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल बुधवार को वारासिवनी पहुँचे। संदीप यहाँ देवधर ट्राफी के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए संदीप भावुक हो गए। संदीप ने कहा कि छोटे शहर में लोगों ने जो प्यार दिया है। उससे इस उम्र में भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैने बड़े शहरों में तो बहुत किक्रेट खेली है। लेकिन
छोटे शहर से जब बड़े लोग और खिलाड़ी निकलते है, तो बहुत अच्छा महसूस
होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे चयनकर्ता थे, तब वे खिलाडिय़ों को चुना
करते थे। लेकिन अब रिटायर हो गए है और क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं। इसके अलावा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है। इस मौके पर पाटिल के साथ खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे।