सतना में बीती रात तेज वर्षा के साथ गिरे ओलो ने किसानो को चिंता में डाल दिया है। रात में अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ ओले की बरसात शुरू हो गई । 10 मिनट तक गिरे ओलो ने किसानो की फसल को तबाह कर दिया है।जिले में अभी भी रुक रुक कर वर्षा जारी है। सूत्रो की माने तो चना और मसूर की फसलो को अधिक नुकसान हुआ है।सतना कलेक्टर ने मौके का मुआयना करने का निर्देश दिया है।