पुलवामा में हुई आतंकी घटना के विरोध में राजधानी भोपाल में भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह की अगुआई में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। राजधानी के समता चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोग जमा हुए और पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। यहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मु्र्दाबाद के नारे भी लगाए। आक्रोशित लोगों ने सरकार से आतंकवादियों और उनके संरक्षक पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।