विदिशा के तलैया मोहल्ला इलाके में रहने वाले शानू खान नामक व्यक्ति पर पिछले 10 सालों के दौरान तीन अलग-अलग युवतियों को लेकर भागने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की गई है। विदिशा के पीपलखेड़ा गाँव में रहने वाले कैलाश नारायण शर्मा ने शिकायत की है कि उनकी बेटी को 2009 में शानू खान भगा कर ले गया था,पुलिस से कई बार गुहार लगाई लेकिन हल नहीं निकला,अब सुनने में आ रहा है कि शानू ने उनकी बेटी की हत्या करके उसे कहीं दफना दिया है।
वीओ- इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है।