मंदसौर गोलीकांड मामले में कांग्रेस सरकार ने दी क्लीन चिट?

चुनाव के पहले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में गोली चालन और उसमें किसानों के मारे जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया था और दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। काफी हद तक इसी मुद्दे को उठाकर मालवा निमाड़ अंचल में काफी सीटों पर जीती थी लेकिन अब प्रदेश में सरकार बनने के बाद कांग्रेस के सुर बदल गए हैं। एक सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्रालय ने माना है कि मंदसौर में पुलिस प्रशासन ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। सरकार के जवाब में कहा गया है कि शासकीय और निजी संपत्ति की रक्षा के लिए पुलिस फायरिंग की गई थी। यानी कि किसान उपद्रव पर उतारू थे और तोड़फोड़ करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई थी। इस जवाब के बाद भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर सरकार को आड़े हाथ लिया है।

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT