ग्वालियर के चिड़ियाघर में पहुंचे हिमालयन भालू

त्रिपुरा से तीन हजार किलोमीटर का सफर तय करके हिमालयन भालू ग्वालियर चिड़िया घर पहुंच गए हैं ……अनुपम और अनीता नाम के यह भालू फिलहाल चिड़ियाघर में है… इनका मेडिकल परीक्षण कराने के 1 हफ्ते के बाद इन्हें सैलानियों के लिए पिंजरे से बाहर निकाला जाएगा… पिछले हफ्ते गांधी प्राणी उद्यान के डॉ उपेंद्र यादव और उनकी टीम सैफई झाला इन भालूओं को लेने के लिए रवाना हुए थी। जिसके बाद उन्हें ग्वालियर लाया गया। इस से पहले भी एक हिमालयन भालू ग्वालियर के चिड़ियाघर में था … जिसे सैलानी खासा पसंद किया करते थे…. लेकिन कुछ महीने पहले भालू की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी… जिसके बाद से चिड़ियाघर प्रबंधन लगातार सैफई झाला प्रबंधन से संपर्क में था ताकि एक जोड़ा हिमालयन भालू मिल सके …..जो भालू अभी ग्वालियर लाए गए हैं उनकी उम्र महज डेढ़ साल है….इन भालूओं के चिड़ियाघर से बदले में 8 जोड़ी बर्ड्स दिए हैं जिनमें 2 देशी तोते, 2 लव वर्ड्स, 2 बजरीगर और 2 फिंच बर्ड दिए हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन को उम्मीद है कि एक बार फिर हिमालयन भालू के चिड़ियाघर में आ जाने से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी….और शहरवासी इनको देख सकेंगे।

(Visited 219 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT