सनावद में माँ नर्मदा का जल स्तर कम होने के चलते और औकारेश्वर बांध से पानी रोके जाने के कारण माँ नर्मदा कि स्थीती दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। यू तो सरकार ने अनेक योजनाओं में इंदिरा सागर ओम्कारेश्वर परियोजना सहित कई परियोजनाएं संचालित की है पर कोई भी योजना का धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। इस लापरवाही के कारण ना केवल माँ नर्मदा के भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि जलीय जीव जन्तुओं के जीवन को भी खतरा है।