पखांजुर की चाणक्यपुरी ग्राम पंचायत के ग्रामीण एक बार फिर इकट्ठे होकर जनपद कार्यालय पहुँचे। दरअसल यह कोई पहला मौका नहीं था। जब ये गांव के लोग ग्राम पंचायत में हुए घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हों। इससे पहले भी ये सभी गांव के लोग कई बार सरपंच के घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। गांव के लोगों का कहना है कि सरपंच ने सभी सरकारी योजनाओं में घोटाला करते हुए करोड़ों रुपये कमाए हैं। जिसकी जाँच होनी चाहिए। और दोषी सरपंच पर कार्रवाई होनी चाहिए।