सनावद में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के आदेश पर थाना प्रभारियों ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर शराब जप्त की है। इस कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। जहाँ पहली जगह से पुलिस को 54 लीटर महुए की अवैध शराब जप्त की है। साथ ही दूसरी जगह से पुलिस को हाथ भट्टी में बनी 60 लीटर कच्ची शराब भी हाथ लगी है। जिसके बाद पुलिस ने सारा सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।