सतना में 18 फरवरी को हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस प्रशासन ने महज़ दो दिनों मे सुलझा लिया है……18 फरवरी की रात मोहर सिंह को मुनिया कुशवाह ने घर बुलाकर चाय में नींद की गोलीयां मिला कर पिला दी…. जिसके बाद घर में पहले से मौजूद युवती के प्रेमी ने उसका गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया….. हत्या के बाद शहर मे सनसनी फैल गई जिसके बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कर तेहकिकात शुरू कर दी थी…..मात्र 2 दिेनों के अंदर पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाकर हत्या के आरोपी जोड़े को गिरफ्तार किया…..