MP में कमलनाथ सरकार को बने 2 महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन लगातार हो रहे तबादलों और पोस्टिंग को लेकर सरकार कटघरे में घिरती नजर आ रही है। सैकड़ों की संख्या में अधिकारी यहां से वहां कर दिए गए कई कई अफसरों का 24 से 48 घंटों में दो दो बार तबादला कर दिया गया। कईयों का तबादला होने के बाद निरस्त कर दिया गया। इस मामले पर विपक्ष तो सरकार को घेर ही रहा है, प्रदेश में जागरुक व्हिसल ब्लोअर और सामाजिक कार्यकर्ता भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। व्हिसल ब्लोअर आनंद राय और एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कमलनाथ सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की है। आनंद राय ने ट्विटर पर लिखा है ” पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चहेते राजेश मिश्रा को लोकायुक्त एसपी इंदौर बनवाया, वहीं नरेंद्र मासाब के पार्टनर आनंद यादव को EOW में DSP बनवाया, व्यापमं के मास्टरमाइंड आपकी सरकार में KeyPosting करवा रहे हैं, हम लोग मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकते।” वहीं अजय दुबे ने पिछली सरकार से तुलना करते हुए लिखा है कि वो तो 15 साल में बदनाम हुए आप 2 माह में ही कुख्यात हो गए। इन दोनों एक्टिविस्टों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह को भी अपने ट्वीट टैग किए हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछली सरकार के दौरान व्यापमं घोटाले से लेकर पीएमटी घोटाला और कई बड़े बड़े घोटाले उजागर करने में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय और एक्टिविस्ट अजय दुबे का हाथ रहा है। कहीं न कहीं शिवराज सरकार के सत्ता से हटने के पीछे ये मुद्दे भी शामिल थे। अब अगर ये एक्टिविस्ट वर्तमान सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं तो कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।