सतना में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बड़ा बयान दिया है, भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुये प्रभात झा ने कहा कि हम प्रदेश सरकार नहीं गिराएंगे, लेकिन सरकार खुद गिर गई तो कोई क्या करेगा। प्रभात झा ने कहा कि हम तोड़ेंगें नहीं पर कोई टूटकर आयेगा तो स्वागत है। साथ ही झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को 16 हजार वोट कम मिले इस कारण कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम नही बनाया। प्रभात झा के इस खुले बयान ने कांग्रेसियो को हमला करने का मौका दे दिया है। वहीं लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जगाने आये प्रभात झा प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद सम्मेलन के लिए रवाना हो गये ।