रायसेन नगर पालिका में शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री ने युवा स्वाभिमान योजना के तहत कौशल परिक्षण कर योजना का शुभारंभ किया….इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा की शहर में निवास कर रहे 21 से 30 साल के युवाओं को यह योजना आत्मनिर्भर बनाएगी….वहीं युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा….इसी के साथ कौशल परिक्षण देने से युवाओं को भविष्य में स्थायी रोजगार प्राप्त हो सकेगें…..इस मौके पर नगर पालिका के सी.एम.ओ. ओमपाल सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे..