सनावद के बड़वाह में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरसूद निवासी निखलेश पाठक के रूप में हुई है। वहीं मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। फिलहाल गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाल लिया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और युवक के डूबने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।