एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीं देश और प्रदेश के भीतर कुछ नेता विवादित बयान देकर फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला सीहोर में वंदेमातरम को लेकर उठे विवाद का है।
सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील में मेव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक कुणाल चौधरी के साथ भोपाल विधायक आरिफ मसूद और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भारत माता की जय ओर वंदेमातरम के नारे लगवाये। लेकिन इसके बाद भोपाल के विधायक आरिफ मसूद ने माइक संभालते ही कहना शुरू किया कि भले ही हमारे विधायक ने नारे लगवाए होंगे लेकिन शरीयत हमें इजाजत नही देती कि हम वंदेमातरम कहें।
एक्सटेंशन- आरिफ मसूद विधायक, भोपाल, मध्य विधानसभा
वीओ- कांग्रेस विधायक की इस बयानबाजी पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार
करते हुए कहा कि आरिफ मसूद को अकल का अजीरण है। शर्मा के मुताबिक मसूद प्रचार पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
बाइट- रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक
वीओ- लोगों का कहना है कि आज जब पूरा देश भारतीय सेना के पाकितान पर हमले का जश्न माना रहा है देशभक्ति से सरोबार देश का बच्चा बच्चा भारत माता की जय बोल रहा है और वंदेमातरम के जयघोष से पूरा देश गुंजायमान हो रहा है
वहीं कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए देश की फिजां में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।