दमोह के जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर अतिथि के रूप में दमोह के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के साथ दमोह विधायक राहुल सिंह भी मौजूद थे. राहुल सिंह ने अपने भाषण के दौरान जिला अस्पताल की अवस्थाओं पर टिप्पणी की. साथ ही सीएमएचओ पर भी तल्ख टिप्पणी कर दी. उनकी इस टिप्पणी से जिला अस्पताल के डॉ नाराज हो गए. जिसके बाद कार्यक्रम समापन के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रहलाद पटेल ने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया. इसी दौरान डॉक्टरों औऱ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने लगा. झूमा झठकी के साथ देर तक तू तू मैं मैं का दौर चला. वहीं विवाद बढ़ता देख कांग्रेस के नेता कार्यक्रम स्थल से निकल गए. जबकि डॉक्टरों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे लोग अपना ईमान बेचकर नौकरी नहीं कर सकते. इसलिए सामूहिक इस्तीफे का निर्णय लेते हैं.