खरगोन में भाजपा की विजय संकल्प रैली, किसी ने नहीं पहना हेलमेट

खरगोन जिला मुख्यालय पर भाजपा ने विजय संकल्प रैली निकाली। इसमें करीब 500 से अधिक बाइक सवार झंडे, बैनरों के साथ भारत माता का रथ लेकर निकले। पुलिस के सामने सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार भारत माता की जय के नारे लगाते हुए निकले लेकिन एक ने भी यातायात के नियमों का पालन नहीं किया। 500 में से एक भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना। यहां तक की पूर्व राज्य कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष और भाजपा के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में से किसी ने भी हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझा। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस जवान और टीआई सहित अधिकारी खड़े रहे लेकिन किसी ने नहीं रोका। वहीं अब भाजपा पदाधिकारी हेलमेट नहीं लगाने को लेकर सफाई देते नजर आ रहे हैं।

(Visited 155 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT