मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन की कवायद तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस लोकसभा में भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की पहली औपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई नामों पर चर्चा की है और जल्द ही लोकसभा के लिए कांग्रेस के इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। प्रदेश में अभी सिर्फ तीन सीटों पर ही कांग्रेस का कब्जा है और ऐसी कई सीटें हैं जिन पर 1989 के बाद कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को मौका देने पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके अलावा गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तय है, हालांकि पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर से लड़ाने और गुना- शिवपुरी सीट से उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को लड़ाने पर भी विचार हो रहा है। झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट से कांतिलाल भूरिया का नाम तय है। इसके अलावा सागर लोकसभा सीट से निशंक जैन को लड़ाए जाने पर विचार हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने की रणनीति के तहत कुछ बड़े नामों को भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसी सीटों पर उतारने की प्लानिंग कर रही है।