आगर मालवा में आज बीजेपी ने एक बाईक रैली निकाली…….जहां रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई सुसनेर टापु बस स्टेण्ड पर समाप्त हुई….वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पी.एम. नरेन्द मोदी की तारीफ करते हुए ग्रमीणो से बात की और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए…….साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की अगली बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे….