MP के सियासी हलकों में इन दिनों एक चर्चा काफी जोरों पर है। वह ये कि लोकसभा चुनाव के बाद क्या MP के CM बदले जा सकते हैं? दरअसल MP में विधानसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया गया था लेकिन कमलनाथ को सीएम बना दिया गया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम भी नहीं बनाया गया। जानकारों का कहना है कि अब सिंधिया एआईसीसी महासचिव तो बन गए हैं लेकिन लोकसभा चुनाव लड़कर संसद में बैठने के इच्छुक नजर नहीं आ रहे और इसलिए वो अपनी पत्नी को अपने संसदीय क्षेत्र से लड़ाने में एक्टिव नजर आ रहे हैं। सिंधिया MP की राजनीति में दखलंदाजी करते हुए कई बार CM कमलनाथ को लेटर लिखकर निर्देश भी देते रहते हैं। दिल्ली में रहते हुए सिंधिया की राहुल गांधी से नजदीकियां भी बढ़ रही हैं। इन सभी बातों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद MP में CM का चेहरा बदल सकता है।