तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 4 बजे से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। साल में सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन ही मंदिर के पट पूरी रात खुले रहते हैं। इस दौरान श्रद्धालू जल और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान ओमकार का अभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले और एसडीएम ममता खेड़े ने यहां आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर गर्भगृह का फूलों से आकर्षक श्रंगार कर महादेव को 56 भोग लगाए जाएंगे। वहीं कई लोग इस मौके पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को फलाहार बांट रहे हैं।