पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। शिवराज ने यहां पर पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। सुबह शिवराज सिंह चौहान के साथ महापौर आलोक शर्मा भी मंदिर पहुंचे थे। बड़वाले महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पर भगवान बटुकनाथ की सवारी खींचने के लिए कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा भी पहुंचे।