सतना जिले मे महाशिवरात्रि के महापर्व पर शंकर जी की बारात निकाली गई और आर्केस्टा का आयोजन किया गया। शंकर जी के बारात मे सैकड़ो की तादात मे नगर वासी समलित हुये, बैंड बाजे के साथ नाचते हुये शिव भक्तों ने बारात का जमकर लुप्त उठाया। बारात में कई मनमोहक झांकियां भी पेश की गईं। जिसमें सभी धर्मों के प्रतीक चिन्हों को शामिल करके समाज को एकता का संदेश देने की कोशिश की गई। शिव बारात नगर के प्रमुख्य चौराहे से होते हुए निकली। शंकर जी की बारात के बाद पार्वती जी से विवाह की रस्म अदा की गई। जिले के अमरपाटन मे शंकर जी की बारात में खुद भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल सैकड़ो शिव भक्तों के साथ शामिल हुये। उचेहरा में भी शंकर जी को नन्दी मे बैठा मनमोहक झांकी निकाली गई।