– विदिशा की त्योंदा तहसील में मंगलवार को मुख्यालय के अंधे मोड पर सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा गया…….यह ट्रक बासौदा से खुरई की ओर जा रहा था तभी अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर वह पलट गया और एक मकान की दीवार में जाकर घुस गया ……वहीं ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटे आई है जिनका उपचार किया जा रहा है……जानकारी की माने तो पूर्व में इस अंधे मोड़ पर कई घटनाएं हो चुकी है पर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है……