प्रदेश की सड़कें इन दिनों हादसों का घर बनी हुई हैं। लगातार लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं है। ताजा मामले में वारासिवनी के बरबसपुर में दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल ये दोनो बाइकें एक पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में टकराई हैं। जिससे 2 बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को वारासिवनी अस्पताल लाया गया। जहाँ हालत गंभीर होने की वजह से 4 लोगो को बालाघाट जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहाँ घायलों का उपचार जारी है।