बड़वाह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में मध्य प्रदेश जेल विभाग के पुरूष औऱ महिला प्रहरी प्रशिक्षणार्थियों के दूसरे बैच का दीक्षांत परेड समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी हेमराज गुप्ता रहे।
इस अवसर पर 33 महिला और 76 पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस
भव्य समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बड़वाह के उप प्राचार्य अखिलेश कुमार द्रिवेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलायी। उन्होंने बताया कि पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने का 23 सप्ताह का कडा प्रशिक्षण दिया गया है।
कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न साहसिक और रोमांचित करने वाले प्रदर्शनों किए। साथ ही कई तरह के सांसकृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति कैडेट ने दी।