मुलताई के खापा में बजरी भर कर ला रहे ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खापा के रहने वाले रमन और जीतेन्द्र ट्रैक्टर में बजरी भरकर बैतूल की ओर जा रहे थे। तभी खापा के पास टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों की उम्र 25 से तीस साल बताई जा रही है। वहीं घटना से दोनो युवकों के घरों में मातम पसरा हुआ है।