देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। और पूरे देश में आचार संहिता लागू है। जिसको लेकर अब सीएम के गृह जिले छिंदवाड़ा में जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने जिले के आदतन अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। इसी के चलते बुधवार देर रात पुलिस की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के 11 और देहात थाने के 3 सहित 14 आदतन अपराधियों का शहर के मुख्य मार्गों से जुलुस निकाला। इन आदतन अपराधियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है। यह कार्यवाई जिले में लगातार चलेगी।