Loksabha Election 2019 – खरगोन से बाला बच्चन की पत्नी होंगी उम्मीदवार?

MP के पश्चिम निमाड़ की खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से गृहमंत्री बाला बच्चन की पत्नी प्रवीणा बच्चन कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रवीणा बच्चन का नाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए पैनल में शामिल किया गया है और CM कमलनाथ ने उनके नाम पर सहमति भी जता दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि खरगोन में कांग्रेस की टिकट के लिए आदिवासी नेता सिलदार पटेल, केदार डावर, दौलत वास्कले, पूर्व जिलाध्यक्ष सुखलाल परमार और डॉ. रक्षा मुजाल्दे भी दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी वह निर्णय मान्य होगा।
गौरतलब है कि खरगोन लोकसभा सीट 2009 से अनुसूचित जनजाति के के लिए आरक्षित है। यहां पिछले चुनावों से बीजेपी जीतती आ रही है और वर्तमान में बीजेपी के सुभाष पटेल खरगोन के सांसद हैं।

(Visited 143 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT