शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में MP की 19 सीटों पर उम्मीदवार के संबंध में चर्चा हुई वहीं छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को लेकर भी चर्चा की गई। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रदेश की लगभग 1 दर्जन से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम लगभग फाइनल किया है। जबकि उसके पास प्रदेश की लगभग आधी सीटों पर सर्व सम्मति से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है। इसलिए पार्टी इन सीटों पर उपयुक्त उम्मीदवार ना मिलने पर युवा और महिलाओं पर दांव खेलने के मूड में है। हम आपको बता रहे हैं कि MP की किन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार का नाम लगभग तय है-
GFX-
कांग्रेस स्क्रीनिंक कमेटी की बैठक
सूत्रों के मुताबिक MP की इन लोकसभा सीटों पर हुई सिंगल नामों की चर्चा
लोकसभा सीट संभावित उम्मीदवार
1. छिंदवाड़ा – नकुलनाथ
2. गुना-शिवपुरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. रतलाम- झाबुआ- कांतिलाल भूरिया
4. मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन
5. मुरैना- रविंद्र सिंह तोमर
6. सतना- अजय सिंह राहुल
8. भिंड- महेंद्र बौद्ध
9. राजगढ़- दिग्विजय सिंह
10. दमोह- रामकृष्ण कुसमरिया
11. खंडवा- अरुण यादव
12. धार- गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
13. सीधी- राजेंद्र सिंह
14. बैतूल- अजय शाह