ग्वालियर क्राइमब्रांच ने शुक्रवार को यूपी के कुख्यात बदमाश अजय जडेजा और एमपी के बदमाश भीमा यादव सहित छह बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। क्राइमब्रांच ने जौरासी इलाके में नाकेबंदी कर यूपी की ओर से आ रही दो कारों को अपने कब्जे में लिया। जिसमें कुल छह लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें पचास हजार का इनामी बदमाश अजय जडेजा, और तीस हजार का इनामी बदमाश भीमा यादव भी शामिल हैं। तलाशी लेने पर पुलिस को कार से तीन पिस्टल, तीन कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दरअसल भिंड के बदमाश भीमा की ससुराल यूपी के मैनपुरी में है, वहीं अजय जडेजा भी मैनपुरी का ही जिसके चलते दोनो की दोस्ती हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि बदमाशों से पूंछताछ में कई और वारदातों के खुलासे होंगे।