देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। जिसको लेकर जिले में निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। इसी को लेकर छिंदवाड़ा शहर के गर्ल्स कॉलेज में मतदान दल और पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पूरे जिले में 7 जगहों पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी जगह प्रोजेक्टर और मशीनों का डेमो दिखाकर जानकारी दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।