वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश की कठिन सीट से लड़ाने का अनुरोध करने वाले कमलनाथ ने अब भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह को लड़ाने की बात कही है। भोपाल में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह भोपाल से उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि भोपाल सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है और काफी अरसे से कांग्रेस यहां से जीत के लिए तरस रही है। जानकारों का कहना है कि दिग्विजय सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ाकर कमलनाथ एक तीर से दो निशाना लगाना चाह रहे हैं। अगर दिग्गी राजा जीत गए तो ये सीट कांग्रेस की उपलब्धि और कमलनाथ की वाह-वाह और अगर हार गए तो दिग्गी राजा पर हरल्ले नेता का ठप्पा लगना तय है। माना जा रहा है कि जब दिग्विजय सिंह ने इंदौर से स्पीकर फोन पर कार्यकर्ताओं के सामने कमलनाथ से बात की थी तभी से कमलनाथ दिग्गी राजा को घेरने की कोशिश में थे और कठिन सीट से लड़ने का चैलेंज भी उसी का एक हिस्सा था।