दिग्विजय सिंह अक्सर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। इसी कारण से दिग्विजय सिंह की अक्सर हिंदू विरोधी छवि बन जाती है। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी यहां से साध्वी प्रज्ञा को दिग्गी राजा के सामने मैदान में उतार सकती है। हालांकि पहले उमा भारती को भी दिग्गी राजा के सामने चुनाव लड़ाने की बात सामने आई थी लेकिन उमा भारती ने इस बार चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दिग्गी राजा के सामने बीजेपी हिंदू कार्ड खेल सकती है और साध्वी प्रज्ञा पर दांव लगा सकती है।