इधर भोपाल में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में दिग्विजय सिंह को उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है, खुद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ ने दिग्गी राजा की भोपाल से उम्मीदवारी घोषित कर दी है लेकिन दिग्गी राजा अभी भी कह रहे हैं कि AICC जो निर्णय लेगी वह उसमें खुश हैं। यानी कि दिग्गी राजा अभी भी अपनी उम्मीदवारी किसी सीट से कन्फर्म नहीं मान रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे किसी भी सीट से लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से ये स्वीकार नहीं किया कि उनका नाम भोपाल लोकसभा सीट से तय हो गया है और न ही ये कि वे भोपाल से लड़ना चाहते हैं, बल्कि बार-बार दिग्गी राजा ये कहकर बच रहे हैं कि पार्टी जहां से लड़ाएगी वे लड़ने के लिए तैयार हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में भी दिग्गी राजा ने यही बातें दोहराईं।