रविवार को खैरलांजी के कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया..।इस अफसर पर मध्यप्रदेश सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और बालाघाट- सिवनी संसदीय छेत्र के कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार मधु भगत भी मौजूद रहे….साथ ही इस मौके पर मंत्री प्रदीप जायसवाल और उम्मीदवार मधु भगत होली की मस्ती में झूमते और नाचते नज़र आए…..