छत्तीसगढ़ में BJP ने सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। इनमें पूर्व CM रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भी शामिल हैं। अभिषेक पिछले ने लोकसभा चुनावों में राजनांदगांव से 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी खास बात ये है कि राजनांदगांव से ही सांसद रह चुके पूर्व सीएम रमन सिंह को भी टिकट नहीं दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि भले ही अभिषेक सिंह को टिकट न मिले लेकिन पार्टी रमन सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार राजनंदगांव से BJP ने संतोष पांडे को टिकट दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में हार का ठीकरा रमन सिंह के सर फोड़ा गया है और इसलिए उन्हें लोकसभा चुनाव में भी रेस से बाहर रखा गया है वहीं अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में सामने आया था जिसकी वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला है।