वीओ- सागर की सुरखी विधानसभा सीट से विधायक गोविंद सिंह जब अपने इलाके में होली मिलन समारोह में पहुंचे तो उनका एक नया ही रुप सामने आया। गोविंद सिंह ने माइक थामा और लग गए बुंदेली बधाई गीत गाने। और जब समा बंधा तो लोग भी रुके नहीं और गोविंद सिंह के लोकगीतों पर ठुमका लगाने लगे। मंत्री जी ने बाकायदा झूम-झूमकर सुर में लोकगीत की तान छेड़ी और वहां मौजूद कार्यकर्ता और आम जनता मंत्री जी के साथ गुनगुनाते और अपने विधायक की तान पर नाचते नजर आए।