दो दिन पहले मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियों में थीं। बाद में कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार को बनाकर अटकलों पर विराम लगाया था। लेकिन इसके बाद रविवार को सपना ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन कर दिया। सपना ने दो टूक कहा कि वे ना तो कांग्रेस में शामिल हुईं हैं, ना ही किसी और पार्टी में जा रही हैं। कुछ दिनों पहले भोपाल में भी सपना चौधरी राजनीति में जाने का खंडन किया था। आपको बताते हैं भोपाल में सपना ने क्या बयान दिया था। अब आपको बताते हैं अंदर की कहानी। जो बात अब सामने आ रही है उसके मुताबिक सपना को कांग्रेस ने मथुरा से चुनाव लड़वाने के वादे पर कांग्रेस में ज्वाइनिंग करवाई थी। खुद कांग्रेस के नेताओं ने सपना के सदस्यता फार्म भरने के फोटो जारी किए हैं। लेकिन जब सपना को कांग्रेस ने टिकट देने का वादा पूरा नहीं किया और मथुरा से महेश पाठक को टिकट दे दिया तो सपना ने भी यू टर्न लेते हुए कांग्रेस में जाने का ही खंडन कर दिया। रविवार को सुबह ही सपना की मुलाकात बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ हुई थी। इस मुलाकात की फोटो भी सामने आई है जिसमें सपना तिवारी के साथ नाश्ता कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सपना ने यू टर्न लिया और अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।