डबरा में शुगर मिल कैम्पस में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रात में पुलिस को सूचना मिलने पर थाने से पुलिस कर्मी आए लेकिन लाश को घर में ही ताले में बंद करके चले गए। रात भर में लाश से बदबू उठने लगी और पड़ोसी परेशान हो गए। जानकारी के मुताबिक डबरा शुगर कंपनी ने कई महीनों से किसानों और कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया है जिसके कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी के शिकार हैं। मृतक जयप्रकाश मेनन मूल रूप से केरल का रहना वाला था और वह भी कंपनी से भुगतान नहीं होने के कारण परेशान था। लोगों का कहना है कि उसके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे और भूख और बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है। वहीं लाश को रात में ताले में बंद करके जाने के मामले में पुलिस के अधिकारी सफाई देने में जुटे हैं।