अगर नकुलनाथ काम नहीं करे तो उनके कपडे फाड़ देना। यह कहना है नकुलनाथ के पिता कमलनाथ का। दरअसल कमलनाथ मंगलवार को बेटे नकुलनाथ सहित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए। जहाँ कमलनाथ ने हँसते हुए कहा की मैं जिले की जिम्मेदारी अपने बेटे नकुलनाथ को दे रहा हुँ। यदि वे काम नहीं करे तो उनके कपडे फाड़ दीजियेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्हें नकुलनाथ ने ओवरकॉन्फिडेंट न होने की चेतावनी भी दी। इस दौरान तामिया क्षेत्र के 55 से अधिक आदिवासियों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्य्ता ली। साथ ही कमलनाथ ने सभी को बदलते छिंदवाड़ा से अवगत कराया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।